महाराष्ट्र से तरल ऑक्सीजन का पूरा कोटा नहीं मिल रहा है: गोवा ने केंद्र से की शिकायत

By भाषा | Published: May 13, 2021 11:35 PM2021-05-13T23:35:12+5:302021-05-13T23:35:12+5:30

Maharashtra is not getting full quota of liquid oxygen: Goa complains to Center | महाराष्ट्र से तरल ऑक्सीजन का पूरा कोटा नहीं मिल रहा है: गोवा ने केंद्र से की शिकायत

महाराष्ट्र से तरल ऑक्सीजन का पूरा कोटा नहीं मिल रहा है: गोवा ने केंद्र से की शिकायत

नयी दिल्ली, 13 मई केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए, गोवा ने कहा है कि उसे महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 11 टन तरल ऑक्सीजन का दैनिक आवंटित कोटा नहीं मिल रहा है। गोवा में ऑक्सीजन की कमी के कारण पिछले दिनों 26 कोविड​​-19 मरीजों की कथित तौर पर मृत्यु हो गयी।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की अतिरिक्त सचिव सुमिता डावरा को लिखे पत्र में, गोवा के प्रधान सचिव पुनीत कुमार गोयल ने कहा कि पिछले 10 दिनों में विभिन्न कारणों से आवंटन में 40 टन से अधिक की कमी रही है।

उन्होंने कहा है कि 1-10 मई के दौरान, राज्य को आवंटित 110 टन में से कोल्हापुर से केवल 66.74 टन तरल ऑक्सीजन प्राप्त हुई थी।

12 मई को लिखे पत्र में कहा गया, ‘‘यह एक आग्रहपूर्ण अनुरोध है कि हमें 11 टन के स्थान पर कम से कम एक सप्ताह के लिए 22 टन प्रतिदिन दिए जाने चाहिए।’’

11 मई को, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में तड़के 26 कोविड ​​​​-19 रोगियों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार ऑक्सीजन की कमी के कारण इन मरीजों की मौत हुई।

गोयल ने कहा कि कोल्हापुर से 11 टन का आवंटन गोवा के 26 टन तरल ऑक्सीजन के कुल आवंटन का 40 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रकार, कोल्हापुर से ऑक्सीजन की समय पर और पर्याप्त आपूर्ति हमारे रोगियों की बढ़ती जरूरतों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।’’

प्रदेश में कोविड19 के सक्रिय मामलों की संख्या 32,900 से अधिक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra is not getting full quota of liquid oxygen: Goa complains to Center

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे