महाराष्ट्र सरकार ने बजाज फिनसर्व के साथ एमओयू पर किया हस्ताक्षर, पुणे में 5000 करोड़ रुपये का निवेश, 40000 लोगों को नौकरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2023 03:45 PM2023-06-03T15:45:07+5:302023-06-03T15:49:40+5:30

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को इस संबंध में कहा कि इसके तहत गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पुणे में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 40,000 नौकरियां पैदा होंगी।

Maharashtra government signs MoU Bajaj Finserv Rs 5000 crore investment in Pune, 40,000 jobs | महाराष्ट्र सरकार ने बजाज फिनसर्व के साथ एमओयू पर किया हस्ताक्षर, पुणे में 5000 करोड़ रुपये का निवेश, 40000 लोगों को नौकरी

फड़नवीस ने कहा कि पुणे धीरे-धीरे वित्तीय सेवाओं का केंद्र बनता जा रहा है और अब बजाज फिनसर्व इस क्षेत्र में भारी उछाल लाएगा।

Highlightsपुणे धीरे-धीरे वित्तीय सेवाओं का केंद्र बनता जा रहा है।अब बजाज फिनसर्व इस क्षेत्र में भारी उछाल लाएगा।

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने बजाज फिनसर्व के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को इस संबंध में कहा कि इसके तहत गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पुणे में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 40,000 नौकरियां पैदा होंगी।

एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद फड़नवीस ने कहा कि पुणे धीरे-धीरे वित्तीय सेवाओं का केंद्र बनता जा रहा है और अब बजाज फिनसर्व इस क्षेत्र में भारी उछाल लाएगा। फड़नवीस ने कहा, “मुझे लगता है कि वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हाल में किया गया यह सबसे बड़ा निवेश है।” 

Web Title: Maharashtra government signs MoU Bajaj Finserv Rs 5000 crore investment in Pune, 40,000 jobs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे