महाराष्ट्र सरकारः जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में 70 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित, स्थानीय लोगों को प्रमुखता, भर्तियां आईबीपीएस, टीसीएस और एमकेसीएल से होगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 3, 2025 13:22 IST2025-11-03T13:21:40+5:302025-11-03T13:22:30+5:30

Maharashtra Government: डीसीसीबी में भविष्य की भर्तियां केवल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस), टीसीएस-आयन (टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज) या महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमकेसीएल) जैसी संस्थाओं के माध्यम से ही की जाएंगी, ताकि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

Maharashtra Government 70 percent jobs reserved District Central Cooperative Banks preference given local people recruitment done through IBPS, TCS and MKCL | महाराष्ट्र सरकारः जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में 70 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित, स्थानीय लोगों को प्रमुखता, भर्तियां आईबीपीएस, टीसीएस और एमकेसीएल से होगी

file photo

Highlightsबाहरी जिलों के उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होते हैं।स्थानीय (डोमिसाइल) अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे।शेष 30 प्रतिशत पद अन्य जिलों के परीक्षार्थियों के लिए होंगे।

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) में 70 प्रतिशत नौकरियां संबंधित जिले के निवासी आवेदकों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया है। सरकार ने यह निर्णय भी लिया है कि राज्यभर के सभी डीसीसीबी में भविष्य की भर्तियां केवल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस), टीसीएस-आयन (टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज) या महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमकेसीएल) जैसी संस्थाओं के माध्यम से ही की जाएंगी, ताकि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

 

31 अक्टूबर को जारी एक सरकारी आदेश (जीआर) में कहा गया है, “70 प्रतिशत पद संबंधित जिले के स्थानीय (डोमिसाइल) अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे। जबकि शेष 30 प्रतिशत पद अन्य जिलों के परीक्षार्थियों के लिए होंगे। जीआर में कहा गया है कि यदि बाहरी जिलों के उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होते हैं।

तो वे पद भी स्थानीय परीक्षार्थियों से भरे जा सकते हैं। जीआर के अनुसार, यह निर्देश उन बैंकों पर भी लागू होगा जिन्होंने इस आदेश से पहले भर्ती विज्ञापन जारी किए हैं। सरकार ने कहा कि ऑनलाइन भर्ती से पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता का भरोसा मजबूत होगा।

Web Title: Maharashtra Government 70 percent jobs reserved District Central Cooperative Banks preference given local people recruitment done through IBPS, TCS and MKCL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे