मैक्रोटेक डेवलपर्स का शेयर कारोबार के पहले दिन करीब 6 प्रतिशत टूटा

By भाषा | Published: April 19, 2021 06:42 PM2021-04-19T18:42:28+5:302021-04-19T18:42:28+5:30

Macrotech developers' share fell nearly 6 percent on the first day of trading | मैक्रोटेक डेवलपर्स का शेयर कारोबार के पहले दिन करीब 6 प्रतिशत टूटा

मैक्रोटेक डेवलपर्स का शेयर कारोबार के पहले दिन करीब 6 प्रतिशत टूटा

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल मकान बनाने वाली रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स की सोमवार को शेयर बाजार में शुरूआत नरम रही और उसका शेयर निर्गम मूल्य 486 रुपये के मुकाबले करीब 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी का शेयर 9.67 प्रतिशत गिरकर 439 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और बाद में 13.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 421.15 रुपये पर आ गया। अंत में यह 4.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 463.15 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 10.28 प्रतिशत टूटकर 436 पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 5.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 457.95 पर बंद हुआ।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के आईपीओ को 1.36 गुना अभिदान मिला था। पूर्व में यह लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से जानी जाती थी।

निर्गम के लिये कीमत दायरा 483-486 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Macrotech developers' share fell nearly 6 percent on the first day of trading

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे