एल एण्ड टी को चेन्नई मेट्रो रेल कार्पोरेशन से निर्माण कार्य का ठेका मिला

By भाषा | Published: May 14, 2021 11:54 AM2021-05-14T11:54:19+5:302021-05-14T11:54:19+5:30

L&T gets contract for construction work from Chennai Metro Rail Corporation | एल एण्ड टी को चेन्नई मेट्रो रेल कार्पोरेशन से निर्माण कार्य का ठेका मिला

एल एण्ड टी को चेन्नई मेट्रो रेल कार्पोरेशन से निर्माण कार्य का ठेका मिला

नयी दिल्ली, 14 मई अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो (एल एण्ड टी) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी निर्माण इकाई को चेन्नई मेट्रो रेल कार्पोरेशन से 5,000 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।

कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘कंपनी को चेन्नई मेट्रोल रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (सीएमआरएल) से करीब 12 किलोमीटर की दो टनल बनाने का ठेका मिला है। यह टनल आवागमन के दो मार्ग बनाने के लिये केल्लिस स्टेशन से लेकर तारामणी रोड़ जंक्शन तक बनाई जायेगी।’’

लार्सन एण्ड टुब्रो ने कहा कि उसे चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से एक और आर्डर आठ किलोमीटर की खंबों पर बनाई जाने वाली रेल लाइन के लिये ठेका मिला है। इस लाइन पर नौ मेट्रो स्टेशन भी बनाये जायेंगे। यह लाइन पावर हाउस से लेकर पोरुर जंक्शन तक बनेगी।

लार्सन एण्ड टुब्रो ने इस ठेके की वास्तविक राशि तो नहीं बताई है लेकिन उसके परियोजनाओं के वर्गीकरण के मुताबिक ‘‘वृहद’’ परियोजना आर्डर उसको कहा जाता है जिसका मूल्य 2,500 करोड़ से लेकर 5,000 करोड़ रुपये के बीच होता है।

कंपनी ने कहा है कि यह चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के पहले पैकेज के तहत यह आर्डर मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: L&T gets contract for construction work from Chennai Metro Rail Corporation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे