LPG price hike: पहले दिन झटका, बढ़ गए गैस सिलेंडर दाम, ऐसे चेक करें रेट लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 1, 2023 11:09 AM2023-12-01T11:09:38+5:302023-12-01T11:15:08+5:30

LPG price hike: तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने देश भर में विभिन्न स्थानों पर वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 21 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है।

LPG price hike Commercial gas cylinder price increased by ₹21 check latest price in your city Aviation fuel price cut, commercial LPG prices increased | LPG price hike: पहले दिन झटका, बढ़ गए गैस सिलेंडर दाम, ऐसे चेक करें रेट लिस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsयह बढ़ोतरी यानी 1 दिसंबर से लागू हो जाएगी।विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में शुक्रवार को 4.6 प्रतिशत की कटौती की गई। घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दाम 903 रुपये पर कायम रखा गया है।

LPG price hike: विधानसभा चुनाव में वोट पड़ते ही सरकार ने आम लोगों को झटका दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को वाणिज्यिक एलपीजी (रसोई गैस) सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दीं। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

बढ़ोतरी के बाद 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में ₹1796.50, कोलकाता में ₹1908, मुंबई में ₹1749 और चेन्नई में ₹1968.50 हो गई है। इससे पहले दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1775.50 रुपये, कोलकाता में 1885.50 रुपये, मुंबई में 1728 रुपये और चेन्नई में 1942 रुपये थी।

विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में शुक्रवार को 4.6 प्रतिशत की कटौती की गई। घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दाम 903 रुपये पर कायम रखा गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) का दाम 1,06,155.67 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है।

जो पहले 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर था। वहीं होटल तथा रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल किए जाने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 1,775.50 रुपये से बढ़कर 1,796.50 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर हो गई है।

जेट ईंधन या एटीएफ की कीमत में एक महीने में दूसरी कटौती है। ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत ₹1,11,344.92 प्रति किलोलीटर से घटाकर ₹1,06,155.67 प्रति किलोलीटर कर दी गई।

राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं।

English summary :
LPG price hike Commercial gas cylinder price increased by ₹21 check latest price in your city Aviation fuel price cut, commercial LPG prices increased


Web Title: LPG price hike Commercial gas cylinder price increased by ₹21 check latest price in your city Aviation fuel price cut, commercial LPG prices increased

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे