डीबीएस के साथ विलय के बाद लक्ष्मी विलास बैंक के लोगो, वेबसाइट में हुआ बदलाव
By भाषा | Updated: December 8, 2020 22:45 IST2020-12-08T22:45:40+5:302020-12-08T22:45:40+5:30

डीबीएस के साथ विलय के बाद लक्ष्मी विलास बैंक के लोगो, वेबसाइट में हुआ बदलाव
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड के साथ विलय के बाद लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) के प्रतीक चिन्ह् और उसकी वेबसाइट में बदलाव किया गया। अब वेबसाइट और पहचान चिन्ह् में साथ में डीबीएस का नाम भी जुड़ गया है। इसके साथ ही लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों को उनके मौजूदा खातों और अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल करते रहने को कहा गया है।
एलवीबी की वेबसाइट पर एक अधिसूचना में ग्राहकों को सूचित किया गया है कि वे अपने मौजूदा बैंक खातों, डेबिट कार्ड और चेक बुक का देश भर में लेन-देन के लिये उपयोग करना जारी रख सकते हैं।
रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार, एलवीबी का आईएफएससी और एमआईसीआर कोड अगली सूचना तक अपरिवर्तित रहेंगे।
एलवीबी की शाखाओं में भी अब बदला चिन्ह् और नई टैगलाइन ‘अब डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड का हिस्सा’ देखने को मिला।
एलवीबी की वेबसाइट के 'शेयरहोल्डर इंफो' सेक्शन को भी हटा दिया गया है, जिसमें एक संदेश लिखा मिल रहा है, ‘‘ऐसा लगता है कि जिस पृष्ठ पर आप पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, वह अब मौजूद नहीं है या शायद यह अभी स्थानांतरित हो गया है।’’
एक अधिकारी ने कहा कि एलवीबी का नाम बदलने और लोगो के बारे में भविष्य के कदम अभी तय नहीं हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।