Lockdown Impact: रेडिको खेतान के पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 19.52 प्रतिशत घटकर 44.07 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Published: July 24, 2020 05:10 AM2020-07-24T05:10:49+5:302020-07-24T05:10:49+5:30

पिछले साल की इसी तिमाही में प्रमुख लिकर कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड की मुनाफा 2,677.07 करोड़ रुपये थी।  

Lockdown Impact: Radico Khaitan's first quarter net profit declined 19.52 percent to Rs 44.07 crore | Lockdown Impact: रेडिको खेतान के पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 19.52 प्रतिशत घटकर 44.07 करोड़ रुपये रहा

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlights2020 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी की अपना एकल शुद्ध मुनाफा 19.52 प्रतिशत घटकर 44.07 करोड़ रुपये रह गया है।तिमाही में परिचालन से होने वाली कुल आय 33,70 प्रतिशत घटकर 1,774.65 करोड़ रुपये रह गई।

नई दिल्ली:  प्रमुख लिकर कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि 30 जून, 2020 को समाप्त पहली तिमाही में अपना एकल शुद्ध मुनाफा 19.52 प्रतिशत घटकर 44.07 करोड़ रुपये रह गया है जिसका कारण कोविड-19 की वजह से उत्पन्न हुए व्यवधान हैं।

कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 54.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। रेडिको खेतान ने नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से होने वाली कुल आय 33,70 प्रतिशत घटकर 1,774.65 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,677.07 करोड़ रुपये थी। 

बता दें कि इससे पहले 28 मई 2020 को भी इस कंपनी के मुनाफा की एक खबर सामने आई थी। उस खबर की मानें तो शराब बनाने वाली प्रमुख कंपनी रेडिको खेतान का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 20.20 प्रतिशत घटकर 32.67 करोड़ रुपये रहा था।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 40.94 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 11.66 प्रतिशत बढ़कर 2,209.11 करोड रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 1,978.26 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 2,148.67 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,925.19 करोड़ डॉलर था।  

Web Title: Lockdown Impact: Radico Khaitan's first quarter net profit declined 19.52 percent to Rs 44.07 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे