LIC Share Listing: BSE पर लिस्ट हुए एलआईसी के शेयर, कुछ खास नहीं रही शुरुआत

By मनाली रस्तोगी | Published: May 17, 2022 09:50 AM2022-05-17T09:50:39+5:302022-05-17T09:52:02+5:30

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में मंगलवार को लिस्ट हो गए हैं।

LIC shares lists on the Bombay Stock Exchange (BSE) today | LIC Share Listing: BSE पर लिस्ट हुए एलआईसी के शेयर, कुछ खास नहीं रही शुरुआत

LIC Share Listing: BSE पर लिस्ट हुए एलआईसी के शेयर, कुछ खास नहीं रही शुरुआत

Highlightsएलआईसी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज लिस्ट हो गए हैं।सरकार ने एलआईसी के शेयरों का निर्गम मूल्य 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है।एलआईसी का आईपीओ नौ मई को बंद हुआ था और 12 मई को बोली लगाने वालों को इसके शेयर आवंटित किए गए।

मुंबई: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में मंगलवार को देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर लिस्ट हो गए हैं। सरकार को 20,557 करोड़ रुपए के इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए घरेलू निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फिलहाल, एलआईसी की शुरुआत शेयर बाजार में कुछ खास नहीं रही। 

एलआईसी के शेयर ग्रे मार्केट में जीरो से नीचे प्रीमियम पर ट्रेड करने के बाद बीएसई पर प्री-ओपन सेशन में 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट पर ट्रेड करते हुए नजर आए। बता दें कि सरकार ने एलआईसी के शेयरों का निर्गम मूल्य 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है। हालांकि, एलआईसी के पॉलिसीधारकों और खुदरा निवेशकों को क्रमश: 889 रुपये और 904 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर मिलेंगे। 

एलआईसी का आईपीओ नौ मई को बंद हुआ था और 12 मई को बोली लगाने वालों को इसके शेयर आवंटित किए गए। सरकार ने आईपीओ के जरिये एलआईसी के 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की है। इसके लिए कीमत का दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। एलआईसी के आईपीओ को करीब तीन गुना अभिदान मिला था। यह देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है। 

Web Title: LIC shares lists on the Bombay Stock Exchange (BSE) today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे