एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का नया आवास ऋण उत्पाद, छह मासिक किस्तों की छूट मिलेगी

By भाषा | Updated: March 25, 2021 21:20 IST2021-03-25T21:20:48+5:302021-03-25T21:20:48+5:30

LIC Housing Finance's new home loan product, six monthly installments to be discounted | एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का नया आवास ऋण उत्पाद, छह मासिक किस्तों की छूट मिलेगी

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का नया आवास ऋण उत्पाद, छह मासिक किस्तों की छूट मिलेगी

मुंबई, 25 मार्च गैर-बैंकिंग ऋणदाता एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने एक नया आवास ऋण उत्पाद पेश किया है। इसके तहत बुजुर्ग कर्जदारों को ऋण की अवधि के दौरान छह मासिक किस्तों (ईएमआई) की छूट दी जाएगी।

इस योजना को गृह वरिष्ठ का नाम दिया गया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस योजना का लाभ परिभाषित लाभ पेंशन योजना (डीबीपीएस) के तहत आने वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाएगा।

आवास ऋण कंपनी पूर्व में भी इसी तरह ईएमआई पर छूट दे चुकी है।

बयान में कहा गया है कि मासिक किस्त के भुगतान पर छूट 37वीं, 38वीं, 73वीं, 74वीं, 121वीं और 122वीं किस्त के भुगतान के समय मिलेगी। इस किस्त को बकाया मूल राशि से समायोजित किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि इस योजना के तहत कर्ज लेने वाले व्यक्ति की आयु 65 साल तक होनी चाहिए। ऋण की अवधि 80 साल की उम्र या अधिकतम 30 साल, जो भी पहले हो, तक होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LIC Housing Finance's new home loan product, six monthly installments to be discounted

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे