पट्टे पर कार देने वाली स्टार्ट अप ‘पमपमपम’ ने 5.5 करोड़ रुपये का कोष जुटाया

By भाषा | Published: April 9, 2021 06:44 PM2021-04-09T18:44:05+5:302021-04-09T18:44:05+5:30

Leasing car start-up 'Pampamppam' raised fund of Rs 5.5 crore | पट्टे पर कार देने वाली स्टार्ट अप ‘पमपमपम’ ने 5.5 करोड़ रुपये का कोष जुटाया

पट्टे पर कार देने वाली स्टार्ट अप ‘पमपमपम’ ने 5.5 करोड़ रुपये का कोष जुटाया

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल पुरानी कारों को पट्टे पर देने वाली स्टार्टअप कंपनी ‘पमपमपम’ ने शुक्रवार को कहा कि उसने इन्फलेक्शन पॉइंट वेंचर्स की अगुवाई वाले फंडिग दौर में 5.5 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

निवेश करने वाले अन्य निवेशकों में लेट्स वेंचर और अजिलिटी वेंचर्स शामिल हैं। कंपनी इस प्राप्त राशि का इस्तेमाल विभिन्न गतिविधियों में करेगी। इनमें उपभोक्ता जागरुकता, प्रौद्योगिकी विकास, ब्रांड निर्माण और विस्तार शामिल है।

पमपमपम के संस्थापक और सीईओ तरुण लावाडिया ने कहा देश में कार को पट्टे पर देने और उसे किराये पर लेने की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। आने वाले समय में यह गतिविधियां और बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी इस कारोबार को आगे नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिये लगातार काम कर रही है। ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि कंपनी में पूंजी निवेश से हमें उत्पाद विकास, विपणन कारोबार और विस्तार योजना को बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’

लावड़िया ने कहा कि पमपमपम अपने ग्राहकों को स्मार्ट कार का बेहतर अनुभव उपलब्ध करायेगी। इसमें शुरुआत में कोई भुगतान नहीं लिया जायेगा, रखरखाव, बीमा प्रीमियम भी नहीं लिया जायेगा। इस्तेमाल के लिये कार दस हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये प्रति माह के भुगतान पर उपलब्ध होगी।

कंपनी अगले तीन साल में अपने कामकाज का 15 शहरों में विस्तार करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leasing car start-up 'Pampamppam' raised fund of Rs 5.5 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे