Lava Smartphone Board: हरिओम राय अरेस्ट, लावा ने हटाया, बीएसएनएल के पूर्व चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव और पुडुचेरी के पूर्व एलजी अजय कुमार सिंह शामिल, देखें लिस्ट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 24, 2024 16:05 IST2024-05-24T16:03:46+5:302024-05-24T16:05:05+5:30
Lava Smartphone Board: घरेलू मोबाइल फोन विनिर्माता लावा इंटरनेशनल ने कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) का पुनर्गठन किया है। इस कवायद के तहत पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हरिओम राय को बोर्ड से बाहर कर दिया गया है।

file photo
Lava Smartphone Board: घरेलू स्मार्टफोन निर्माता लावा इंटरनेशनल ने बोर्ड में कई बदलाव किया। अपने बोर्ड का पुनर्गठन किया है। टीम के सदस्यों को पदोन्नत किया है और दो स्वतंत्र निदेशक जोड़े हैं। फेरबदल लावा के सह-संस्थापक हरिओम राय को बाहर का रास्ता दिखाया है। वीवो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। निदेशक बोर्ड से हटा दिया गया। राय ने फरवरी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और उनके पास कंपनी में निदेशक स्तर का कोई पद नहीं है। वह प्रवर्तन निदेशालय के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
लावा ने बीएसएनएल के पूर्व चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव और अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह और पुडुचेरी के पूर्व उपराज्यपाल अजय कुमार सिंह को स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल किया है। लावा इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक सुनील रैना ने कहा, ''हमें बोर्ड के सदस्यों का परिचय कराते हुए खुशी हो रही है, जो कंपनी के लक्ष्य और ब्रांड की वृद्धि को आगे बढ़ाने में अग्रणी होंगे।''
उन्होंने कहा कि नवगठित बोर्ड लावा के अनुभवी अग्रणी सदस्यों, संस्थापकों और विविध पृष्ठभूमि वाले अत्यधिक निपुण पेशेवरों का एक आदर्श मिश्रण है। नए बोर्ड में रैना, संजीव अग्रवाल, शैलेन्द्र नाथ राय, सुनील भल्ला, विशाल सहगल के अलावा दो नए स्वतंत्र निदेशक शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, हरिओम राय के पास व्यक्तिगत रूप से कंपनी में 15.27 फीसदी हिस्सेदारी है।
घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड जो अगले वित्त वर्ष में 500-600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। मुख्य विनिर्माण अधिकारी संजीव अग्रवाल को बोर्ड सदस्य के रूप में पदोन्नत किया है। साथ ही कार्यकारी निदेशक सुनील रैना को भी इस पद पर पदोन्नत किया गया है। नवंबर 2023 में समय निदेशक और फरवरी में बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया था।