लार्सन एंड टुब्रो का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Published: January 25, 2021 08:00 PM2021-01-25T20:00:15+5:302021-01-25T20:00:15+5:30

Larsen & Toubro's net profit up 3 percent in December quarter | लार्सन एंड टुब्रो का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़ा

लार्सन एंड टुब्रो का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली , 25 जनवरी इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की विशाल कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो (एलएण्डटी) को दिसंबर 2020 में समाप्त तिमाही में तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,648.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

एक साल पहले कंपनी को इसी अवधि में कर और संयुक्त/ सहायक उद्यमों के नफे नुकसान में भागीदारी तथा असामान्य प्रावधानों के बाद 2,560.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा है कि लाभ की इस बढ़ोतरी में उसके सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कारोबार के लाभ व सम्पत्ति के विनिवेश में 209 करोड़ रुपये के लाभ का योगदान भी है।

कंपनी ने आलोच्य तिमाही में इलेक्ट्रिकल एंड आटोमेशन कारोबार को स्नाइडर इलेक्ट्रिक एसई को बेचा। इसी तरह उसने ब्रिटेन स्थित कंपनी मरीन कंट्रोल एण्ड आटोमेशन सिस्टम्स को राल्स रायर पावर सिस्टम एजी को बेचा।

आलोच्य तिमाही में एलएण्डटी की एकीकृत कुल आय 36,661.08 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी दौरान कुल एकीकृत आय 36,711.69 करोड़ रुपये थी।

इसी दौरान कुल खर्च एक साल पूर्व के 33,488.46 करोड़ रुपये से घट कर 32,980.58 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने कहा है कि दिसंबर 2020 तिमाही में समूह को मिले ऑर्डर में सालाना आधार पर 76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह 73,233 करोड़ रुपये रहा। इसमें 14 प्रतिशत योगदान विदेशी ऑर्डर का रहा।

चालू वित्त वर्ष के पाहले नौ महीनों में कंपनी के पास संचयी रूप से कुल 124,846 करोड़ रुपये के ऑर्डर आये।

दिसंबर तिमाही के अंत में एलएण्डटी समूह के ऑर्डर बुक में 331,061 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे, जो मार्च 2020 की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Larsen & Toubro's net profit up 3 percent in December quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे