पाकिस्तान: लाहौर में 22 साल बाद कानूनी तौर पर बिकेगी शराब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2019 05:19 PM2019-03-16T17:19:54+5:302019-03-16T19:09:07+5:30

द न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार लाहौर के कई होटलों औऱ कैंटीनों ने शराब के लाइसेंस के लिए लंबे समय से अप्लाई कर रखा था लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने सभी आवेदन को रिजेक्ट कर दिया था..

Lahore Hotel Licensed To Sell Alcohol, Sale To Start Next Month | पाकिस्तान: लाहौर में 22 साल बाद कानूनी तौर पर बिकेगी शराब

पाकिस्तान: लाहौर में 22 साल बाद कानूनी तौर पर बिकेगी शराब

लाहौर एयरपोर्ट के पास स्थित एक होटल में अगले महीने से शराब की बिक्री शुरू होने जा रही है। पंजाब के एक्साइज और टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने 22 साल बाद जनवरी में ऐसा लाइसेंस दिया है।

यह लाइसेंस रॉयल इंटरनेशनल होटल को दिया गया है। इससे पहले यह लाइसेंस 1997 में हॉलीडे इन को दिया गया था।

हाल में ही दिए लाइसेंस को मिलाकर लाहौर में अब कुल पांच होटल हैं जहां शराब की बिक्री होगी।

द न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार लाहौर के कई होटलों औऱ कैंटीनों ने शराब के लाइसेंस के लिए लंबे समय से अप्लाई कर रखा था लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने सभी आवेदन को रिजेक्ट कर दिया था।

हाल में ही जिस होटल को लाइसेंस दिया गया है उसके मालिक पीर बघाई शाह हैं। एक्साइज एंड टैक्सेशन डायरेक्टर जनरल अकरम अशरफ गोंडल ने यह लाइसेंस मुख्यमंत्री उस्मान बुजडार के एप्रूवल के बाद दिया है। 

पीर बघाई शाह का पाकिस्तान के कई एयरपोर्ट पर पार्किंग स्टैंड और शॉप का व्यवसाय है।

क़ुरआन में शराब की मनाही
इस्लाम में तो वैसे भी शराब पीने की मनाही है। इसके बारे में कुरआन में लिखा है ‘‘हे लोगो! जो ईमान लाए हो! यह शराब, जुआ और यह आस्ताने और पांसे, यह सब गन्दे और शैतानी काम हैं। इनसे परहेज़ करो, उम्मीद है कि तुम्हें भलाई प्राप्त होगी।’’ – (सूरह 5, आयत 90)

शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सरकारें भी मानती हैं कि यह अच्छी चीज़ नहीं है इसीलिए शराब की बोतलों पर वैधानिक चेतावनी भी लिखी जाती है और समय समय इसपर बैन लगाने की कोशिश होती रहती है। 

भारत में भी गुजरात, बिहार, नागालैंडऔर कई अन्य राज्यों ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा है। कितने ही गाव में महिलाएं इसके विरोध में आंदोलन चला रही हैं। कितने घर हैं जो शराब के कारण बर्बाद हो चुके हैं। कई बार इसके लिए जागरूकता प्रोग्राम भी किए जाते हैं।

Web Title: Lahore Hotel Licensed To Sell Alcohol, Sale To Start Next Month

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे