कृभको, सीएससी में कृषि-आदान उत्पादों के विपणन के लिए हाथ मिलाया

By भाषा | Updated: October 3, 2021 17:12 IST2021-10-03T17:12:25+5:302021-10-03T17:12:25+5:30

KRIBHCO, CSC join hands to market agri-input products | कृभको, सीएससी में कृषि-आदान उत्पादों के विपणन के लिए हाथ मिलाया

कृभको, सीएससी में कृषि-आदान उत्पादों के विपणन के लिए हाथ मिलाया

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर सीएसी ई-गवर्नेंस सर्विसेज ने चार लाख ग्राम स्तर के उद्यमियों के जरिये किसानों की उर्वरक तथा अन्य कृषि आदानों (इनपुट) तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कृषक भारती कोऑपरेटिव (कृभको) से हाथ मिलाया है।

एक बयान में कहा गया है कि साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिये कृभको उत्पादों की बिक्री और विपणन किया जाएगा। इनमें उर्वरक मसलन आयातित यूरिया, डीएपी, एनपीके/एनपीएस, जैव-उर्वरक, सिटी कंपोस्ट, जिंक सल्फेट, प्रमाणीकृत बीज और हाइब्रिड बीज जैसे उत्पाद शामिल हैं।

कृभको द्वारा उर्वरकों, कृषि आदानों तथा बीजों का विनिर्माण, आयात और विपणन किया जाता है।

इससे पहले इसी साल सीएससी ने बीज, कीटनाशक जैसे कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कृषि मशीनरी को किराये पर देने या लेने तथा अपने वीएलई तथा कृषक उत्पादक संगठनों के जरिये कृषि उपज के कारोबार के लिए कृषि सेवा मंच का गठन किया था।

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने कहा कि कृभको के साथ हमारी भागीदारी सरकार के किसानों और कृषक समुदाय को सेवा के एजेंडा को आगे बढ़ाने का प्रयास है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: KRIBHCO, CSC join hands to market agri-input products

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे