कोविड-19: किम्बर्ली-क्लार्क सहित कई कंपनियों ने दी सहायता

By भाषा | Updated: May 18, 2021 14:22 IST2021-05-18T14:22:25+5:302021-05-18T14:22:25+5:30

Kovid-19: Many companies, including Kimberly-Clarke, assisted | कोविड-19: किम्बर्ली-क्लार्क सहित कई कंपनियों ने दी सहायता

कोविड-19: किम्बर्ली-क्लार्क सहित कई कंपनियों ने दी सहायता

मुंबई/ नयी दिल्ली, 18 मई अमेरिकी कंपनी किम्बर्ली-क्लार्क ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 25 लाख डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये) का योगदान करेगी।

किम्बर्ली-क्लार्क ने एक बयान में कहा कि ये आपातकालीन राहत यूनिसेफ के माध्यम से दी जाएगी, जिसका इस्तेमाल जीवन रक्षक वस्तुओं की आपूर्ति और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए होगी।

एकीकृत लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता डीबी शेन्कर ने दिल्ली के एक अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए मदद दी है। यह मदद एक गैर सरकारी संगठन के साथ साझेदारी के जरिए पहुंचाई जाएगी।

शराब बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी अनाहेसर-बुश इनबेव ने कहा कि वह देश में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह 300 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 8,000 से अधिक सहायता किट, पांच लाख से अधिक मास्क और भारत के 50 गांवों में 5,000 से अधिक परीक्षण किट मुहैया करा रही है।

बिजली वितरण कंपनी बीवाईपीएल ने कहा है कि उसने दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए 500 बिस्तर वाले दो कोविड आईसीयू इकाई को निर्बाध बिजली मुहैया कराने के लिए एक सप्ताह के भीतर व्यापक बुनियादी ढांचा स्थापित किया।

कंपनी ने बताया कि ये संयंत्र जीटीबी और लोक नायक अस्पतालों के पास खाली मैदानों में तैयार किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Many companies, including Kimberly-Clarke, assisted

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे