कोविड-19 : आईआईएम इंदौर में प्लेसमेंट के दौरान वेतन की सबसे ऊंची पेशकश में बड़ी गिरावट

By भाषा | Updated: August 2, 2021 19:55 IST2021-08-02T19:55:11+5:302021-08-02T19:55:11+5:30

Kovid-19: Major drop in highest salary offer during placement at IIM Indore | कोविड-19 : आईआईएम इंदौर में प्लेसमेंट के दौरान वेतन की सबसे ऊंची पेशकश में बड़ी गिरावट

कोविड-19 : आईआईएम इंदौर में प्लेसमेंट के दौरान वेतन की सबसे ऊंची पेशकश में बड़ी गिरावट

इंदौर, दो अगस्त कोविड-19 के जारी संकट की पृष्ठभूमि में इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के एक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। हालांकि, इस बार प्लेसमेंट के दौरान सालाना वेतन पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव पिछले सत्र के मुकाबले 59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.76 लाख रुपये रहा है।

आईआईएम इंदौर के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, "हमारे एग्जिक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (ईपीजीपी) की वर्ष 2020-21 की बैच के प्लेसमेंट के दौरान 32.76 लाख रुपये के सालाना वेतन पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव दिया गया। यह पेशकश भारत में ही नौकरी के लिए की गई।"

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 की ईपीजीपी बैच में 68 विद्यार्थी थे और प्लेसमेंट के दौरान इन्हें औसतन 20.4 लाख रुपये का सालाना वेतन प्रस्ताव मिला।

आईआईएम इंदौर के प्लेसमेंट विभाग के अध्यक्ष आदित्य बिल्लौरे ने "पीटीआई-भाषा" को बताया, "रोजगार बाजार पर कोविड-19 के असर को एकदम खारिज नहीं किया जा सकता। लेकिन जहां तक ईपीजीपी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को संस्थान की प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान नियोक्ताओं की वेतन पेशकश का सवाल है, यह उनके पिछले पेशेवर अनुभव के आधार पर की जाती है।"

बिल्लौरे ने कहा, "अगर कोविड-19 संकट ने रोजगार बाजार में कुछ क्षेत्रों में अवसरों को सीमित किया है, तो इसने कई क्षेत्रों में नये मौके भी पैदा किए हैं।"

आईआईएम के एक अन्य अधिकारी के मुताबिक ईपीजीपी की वर्ष 2019-20 की बैच के प्लेसमेंट सत्र के दौरान 80 लाख रुपये के सालाना वेतन पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव दिया गया था और यह पेशकश भी भारत में ही नौकरी के लिए की गई थी। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम की 2019-20 बैच में 43 विद्यार्थी थे।

उन्होंने बताया कि ईपीजीपी, आईआईएम-आई का चलाया जाने वाला एक साल का पूर्णकालिक और आवासीय एमबीए पाठ्यक्रम है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से पांच साल के अनुभव वाले पेशेवरों के लिये तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य उन्हें संस्थानों में मध्यम से वरिष्ठ स्तर के पदों के लिये तैयार करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Major drop in highest salary offer during placement at IIM Indore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे