कोटक महिंद्रा बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज घटाकर 6.65 प्रतिशत की

By भाषा | Updated: March 1, 2021 23:20 IST2021-03-01T23:20:32+5:302021-03-01T23:20:32+5:30

Kotak Mahindra Bank reduces interest on housing loan to 6.65 percent | कोटक महिंद्रा बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज घटाकर 6.65 प्रतिशत की

कोटक महिंद्रा बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज घटाकर 6.65 प्रतिशत की

मुंबई, एक मार्च कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को आवास ऋण ब्याज में 0.10 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। सीमित अवधि की इस कटौती के बाद ब्याज दर 6.65 प्रतिशत पर आ गयी है।

इस कटौती के साथ बैंक का दावा है कि वह ग्राहकों को बाजार में सबसे कम ब्याज पर आवास ऋण उपलब्ध कराएगा।

बैंक ने एक बयान में कहा कि विशेष पेशकश के तहत ग्राहक 31 मार्च तक 6.65 प्रतिशत पर कर्ज ले सकेंगे।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत किये जाने के कुछ ही घंटे बाद कोटक बैंक ने यह घोषणा की है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि ब्याज दर कर्जदार के ‘क्रेडिट स्कोर’ और मूल्य के अनुपात में कर्ज (एलटीवी) पर निर्भर करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kotak Mahindra Bank reduces interest on housing loan to 6.65 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे