नाबार्ड, एनसीडीसी के साथ मिलकर गुजरात में 17 किसान उत्पादक संगठन स्थापित कर रही किसान संचार

By भाषा | Updated: July 14, 2021 21:15 IST2021-07-14T21:15:56+5:302021-07-14T21:15:56+5:30

Kisan Sanchar setting up 17 Farmer Producer Organizations in Gujarat in collaboration with NABARD, NCDC | नाबार्ड, एनसीडीसी के साथ मिलकर गुजरात में 17 किसान उत्पादक संगठन स्थापित कर रही किसान संचार

नाबार्ड, एनसीडीसी के साथ मिलकर गुजरात में 17 किसान उत्पादक संगठन स्थापित कर रही किसान संचार

नयी दिल्ली, 14 जुलाई प्रमुख उर्वरक कंपनी की शाखा इफको किसान संचार लिमिटेड, नाबार्ड और एनसीडीसी के सहयोग से गुजरात में 17 किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित कर रही है।

इफको किसान ने एक बयान में कहा कि इस साल के अंत तक कुल 5,000 किसान इन एफपीओ से जुड़ेंगे और वर्ष 2025 तक 50,000 से अधिक किसान इससे जुड़ जायेंगे।

बयान के अनुसार ये एफपीओ, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के सहयोग से स्थापित किए जा रहे हैं और ये गुजरात के कई जिलों में फैले होंगे।

इफको किसान संचार लिमिटेड के प्रमुख (कृषि व्यवसाय सेवा प्रमुख) संजीव शर्मा ने कहा, ‘‘इफको किसान को दो कार्यान्वयन एजेंसियों - नाबार्ड और एनसीडीसी द्वारा गुजरात राज्य में 17 एफपीओ स्थापित करने के लिए चुना गया है। ये एफपीओ विभिन्न प्रकार की फसल के लिए जरुरतों को पूरा करेंगे।’’

कंपनी ने कहा कि वह एक स्थायी व्यवसाय मॉडल बनाने के लिए किसानों को सौंपने का इरादा रखती है।

यह कृषि-तकनीक के उपयोग, तौर तरीकों के पैकेज (पीओपी), फसल कटाई के बाद उनका प्रबंधन, प्राथमिक प्रसंस्करण, गुणवत्ता मानकों आदि पर नियमित प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

इफको किसान अपने किसान फॉरवर्ड लिंकिंग कार्यक्रम (एफएफएलपी) के तहत किसानों को इन एफपीओ एवं किसानों को बाजार संपर्क समर्थन की सुविधा भी देगा।

शर्मा ने कहा कि कंपनी किसानों को फॉरवर्ड लिंकेज मुहैया कराएगी ताकि उन्हें अपनी उपज का बेहतर दाम मिल सके।

केंद्र ने वर्ष 2025-26 तक 10,000 एफपीओ के गठन का लक्ष्य रखा है।

इफको किसान चार प्रमुख कार्यक्षेत्रों में काम करती है - स्मार्ट कृषि समाधान प्रदाता; पशु चारा व्यवसाय; कृषि तकनीक; दूरसंचार और कॉल सेंटर सेवाएं।

कंपनी ग्रीन सिम, इफको किसान कृषि मोबाइल ऐप, किसान कॉल सेंटर सेवाएं आदि जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kisan Sanchar setting up 17 Farmer Producer Organizations in Gujarat in collaboration with NABARD, NCDC

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे