किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का मुनाफा 79 प्रतिशत बढ़कर 135 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: October 30, 2021 14:51 IST2021-10-30T14:51:10+5:302021-10-30T14:51:10+5:30

किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का मुनाफा 79 प्रतिशत बढ़कर 135 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 79 प्रतिशत बढ़कर 134.72 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पवनचक्की बिजली उत्पादक कंपनी किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 75.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 985.2 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 497.48 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 804.96 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 407.58 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।