दिल्ली में 2 रुपये तक कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, केजरीवाल करेंगे घोषणा

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 24, 2018 08:01 AM2018-09-24T08:01:06+5:302018-09-24T09:11:42+5:30

Delhi Govt may reduce 4% VAT on petrol Diesel & Price: दिल्ली, यूपी और हरियाणा तीनों ही राज्यों में पेट्रोल पर तककरीबन 27 फीसदी और डीजल पर 17 फीसदी वैट लगता है। 

Kejriwal govt may reduce 4% vat on petrol diesel, price will reduce at 2  delhi  | दिल्ली में 2 रुपये तक कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, केजरीवाल करेंगे घोषणा

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 24 सितंबरः केंद्र सरकार के उलट दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का फैसला करने वाली है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट दरों में कटौती की घोषणा कर सकती है। ऐसा करने से दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीबन 3-4% तक की गिरावट आएगी। वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत करीब 83 रुपये और डीजल करीब 75 रुपये हैं। ऐसे में केजरी सरकार के यह फैसला लोगों को 2 रुपये प्रति लीटर तक की राहत दे सकता है।

खबर के अनुसार दिल्‍ली सरकार के वित्त विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया, "दिल्ली सरकार के अंतरिम पदस्त लोगों में वैट में कटौती पर आम सहमति बन चुकी है। लेकिन महज दिल्ली सरकार सहमति से इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया जा सकता। करीब तीन साल पहले उत्तर भारत के राज्यों में एक आम सहमति के अनुसार वैट में संतुलन रखने का मसौदा हुआ था। इसलिए इस मसले पर आखिरी फैसले से पहले यूपी, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब आदि के वित्त मं‌त्रियों की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की जानी है। इसके बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा।"

उन्होंने ने ही यह भी बताया कि सरकार फिलहाल करीब चार प्रतिशत तक की राहत दी जाएगी। लेकिन इस पर अंतिम फैसला सभी पड़ोसी राज्यों के मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में हो पाएगा। क्योंकि वैट कटौती का आसपास के राज्यों पर ज्यादा फर्क ना पड़े इसका भी ध्यान रखा जाना है।

उल्लेखनीय है तीन साल पहले की एक आम सहम‌ति के अनुसार दिल्ली, यूपी और हरियाणा तीनों ही राज्यों में पेट्रोल पर तककरीबन 27 फीसदी और डीजल पर 17 फीसदी वैट लगता है। पंजाब में डीजल पर वैट रेट तो यही है। लेकिन पंजाब में पेट्रोल पर 35 फीसदी वैट लगता है। ऐसे में पेट्रोल पर कटौती को लेकर पंजाब से दिल्ली सरकार को मतभेद का सामना करना पड़ेगा। लेकिन अगर दिल्ली सरकार आगे बढ़कर यह फैसला करती है तो दिल्ली में 2 रुपये तक पेट्रोल-डीजल के दाम काम हो सकते हैं।

 

English summary :
Delhi Govt may reduce 4% VAT on petrol Diesel & Price: Delhi's government is going to decide reduce VAT on petrol and diesel prices. According to a news of Times of India, on Tuesday, the Delhi government can declare VAT rates on petrol and diesel. By doing this, the prices of petrol and diesel in Delhi will reduce by about 3-4%.


Web Title: Kejriwal govt may reduce 4% vat on petrol diesel, price will reduce at 2  delhi 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे