कर्नाटक ने छात्रों के कौशल विकास के लिए नैसकॉम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

By भाषा | Updated: October 12, 2021 19:22 IST2021-10-12T19:22:19+5:302021-10-12T19:22:19+5:30

Karnataka signs MoU with NASSCOM for skill development of students | कर्नाटक ने छात्रों के कौशल विकास के लिए नैसकॉम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कर्नाटक ने छात्रों के कौशल विकास के लिए नैसकॉम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

बेंगलुरु, 12 अक्टूबर कर्नाटक राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने मंगलवार को आईटी उद्योग के नैसकॉम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा के छात्रों को उद्योग के कामकाज से संबद्ध कौशल विकास के अनुभवों को उपलब्ध कराना है।

इससे हर साल पांच लाख से अधिक छात्रों और शिक्षकों को लाभ होने की संभावना है।

उच्च शिक्षा और आईटी / बीटी मंत्री सी एन अश्वथ नारायण की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

मंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में नारायण के हवाले से कहा गया है, "राज्य के सभी विश्वविद्यालय इस समझौता ज्ञापन के तहत आते हैं, इससे हर साल उच्च शिक्षा (सरकारी और निजी संस्थानों में पढ़ने वाले) के पांच लाख से अधिक छात्रों को लाभ होगा।"

उन्होंने कहा कि यह समझौता ज्ञापन, कर्नाटक में उच्च शिक्षा संस्थानों के सभी छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए नैसकॉम के 'फ्यूचर स्किल्स प्राइम' प्लेटफॉर्म पर कौशल विकास पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा।

एमओयू के तहत, डिजिटल दक्षता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम मेधा) और साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम का हिस्सा बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें गैर-कंप्यूटर विज्ञान के छात्रों और राज्य के संकाय सदस्यों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा, और शिक्षार्थियों के बीच कौशल विकास की गारंटी देने वाले सिद्धांत और व्यावहारिक घटक इसमें शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka signs MoU with NASSCOM for skill development of students

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे