कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कोप्पल में ऐकस टॉय क्लस्टर की रखी आधारशिला

By भाषा | Updated: January 9, 2021 18:53 IST2021-01-09T18:53:47+5:302021-01-09T18:53:47+5:30

Karnataka Chief Minister lays foundation stone for Aikus Toy Cluster in Koppal | कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कोप्पल में ऐकस टॉय क्लस्टर की रखी आधारशिला

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कोप्पल में ऐकस टॉय क्लस्टर की रखी आधारशिला

बेंगलुरू, नौ जनवरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोप्पल में देश में अपनी तरह के पहले खिलौना विनिर्माण क्लस्टर की शनिवार को आधारशिला रखी। राज्य के उद्योग विभाग ने इसकी जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि यह क्लस्टर पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करेगा। इसके अलावा यह करीब एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार देगा।

उद्योग विभाग ने कहा कि ऐकस टॉय कलस्टर कर्नाटक को भारत के खिलौना निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने और खिलौना क्षेत्र को बढ़ावा देने के राज्य सरकार के प्रयास का हिस्सा है। उसने कहा, ‘‘कोप्पल टॉय क्लस्टर कर्नाटक सरकार के उत्पाद-विशिष्ट औद्योगिक क्लस्टर विकास कार्यक्रम के लिये मील का पत्थर है।’’

बयान के अनुसार, येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘यह खिलौना क्लस्टर पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करेगा तथा एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार देगा।’’

उन्होंने कहा कि खिलौना निर्माण उद्योग श्रमिक-उन्मुख है और इसमें अधिकांश श्रमिक महिलाएं होती हैं। इसलिये कोप्पल में शुरू होने वाला यह खिलौना क्लस्टर महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये कर्नाटक सरकार ने उन्हें रात में भी काम करने की अनुमति दी है।

भारत में खिलौनों के लिये कर्नाटक तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। इसका आकार 15.9 करोड़ डॉलर है और देश के खिलौना बाजार में इसकी 9.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka Chief Minister lays foundation stone for Aikus Toy Cluster in Koppal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे