के राजारमन ने दूरसंचार सचिव का कार्यभार संभाला
By भाषा | Updated: October 1, 2021 17:13 IST2021-10-01T17:13:03+5:302021-10-01T17:13:03+5:30

के राजारमन ने दूरसंचार सचिव का कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर तमिलनाडु कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी के राजारमन ने शुक्रवार को नए दूरसंचार सचिव का पदभार ग्रहण किया।
अंशु प्रकाश के 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी नियुक्ति हुई है।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ तमिलाडु कैडर के 1989 बैच के के राजारमन ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में दूरसंचार विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला।’’
दूरसंचार विभाग के सचिव के पद पर पदोन्नत होने से पहले वह आर्थिक मामलों के विभाग में निवेश ममलों के अतिरिक्त सचिव थे।
राजारमन ने ऐसे समय में नए सचिव का कार्यभार संभाला है जब सरकार कर्ज में डूबे दूरसंचार कंपनियों को दूरसंचार सुधारों के माध्यम से संकट से उबारने का प्रयास कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।