जेएसपीएल के शेयरधारकों ने जिंदल पावर में 96.42 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी

By भाषा | Published: September 3, 2021 04:14 PM2021-09-03T16:14:14+5:302021-09-03T16:14:14+5:30

JSPL shareholders approve sale of 96.42 per cent stake in Jindal Power | जेएसपीएल के शेयरधारकों ने जिंदल पावर में 96.42 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी

जेएसपीएल के शेयरधारकों ने जिंदल पावर में 96.42 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के शेयरधारकों ने शुक्रवार को उसकी इकाई जिंदल पावर की 96.42 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रवर्तकों के स्वामित्व वाली कंपनी वर्ल्डवन को बेचने के सौदे को मंजूरी दे दी। हिस्सेदारी 7,401 करोड़ रुपये में बेची जाएगी। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जेएसपीएल के शेयरधारकों ने तीन सितंबर, 2021 को आयोजित असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में वर्ल्डवन को जिंदल पावर की हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी। सूत्र ने बताया कि जेएसपीएल ने जिंदल पावर की 96.42 फीसदी हिस्सेदारी प्रवर्तकों के स्वामित्व वाली कंपनी वर्ल्डवन को बेचने का प्रस्ताव दिया था। वर्ल्डवन करीब 7,401 करोड़ रुपये में जिंदल पावर में जेएसपीएल के स्वामित्व वाले सभी इक्विटी शेयर और रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर खरीदेगी। इस 7,401 करोड़ रुपये में से 3,015 करोड़ रुपये नकद देय होंगे और बाकी 4,386 करोड़ रुपये (लगभग) अंतर-कॉर्पोरेट जमा एवं अन्य के माध्यम से दिए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSPL shareholders approve sale of 96.42 per cent stake in Jindal Power

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :JSPL