जेएसपीएल निदेशक मंडल ने जिंदल पावर में 3,015 करोड़ रुपये में पूरी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: April 27, 2021 18:33 IST2021-04-27T18:33:14+5:302021-04-27T18:33:14+5:30

JSPL board approves sale of entire stake in Jindal Power for Rs 3,015 crore | जेएसपीएल निदेशक मंडल ने जिंदल पावर में 3,015 करोड़ रुपये में पूरी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी

जेएसपीएल निदेशक मंडल ने जिंदल पावर में 3,015 करोड़ रुपये में पूरी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल जिंदल पावर एंड स्टील (जेएसपीएल) ने मंगलवार

को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने जिंदल पावर में अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी वर्ल्डवन को 3,015 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दी है। वर्ल्डवन प्रवर्तक समूह की एक कंपनी है।

जेएसपीएल ने शेयर बाजार को बताया उसके निदेशक मंडल ने जिंदल पावर में अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी (कुल जारी और चुकता पूंजा का 96.42 प्रतिशत) के विनिवेश को मंजूरी दी है। ये शेयर वर्ल्डवन प्राइवेट लिमिटेड को बेचे जाएंगे, जो प्रवर्तक समूह की एक कंपनी है और कंपनी से संबद्ध पक्ष है।

कंपनी ने बताया कि इस नकद सौदे की राशि 3,015 करोड़ रुपये है।

जेएसपीएल ने कहा कि विस्तृत बोली प्रक्रिया के आधार पर वर्ल्डवन का चयन किया गया है। बोली प्रक्रिया का संचालन स्वतंत्र तीसरा पक्ष मर्चेन्ट बैंकर ग्रांट थोर्नटन एडवाइजरी ने किया। बोली प्रक्रिया में अधिग्रहण करने वाली कंपनी ने स्वीकार्य नियम एवं शर्तों पर सबसे ऊंची बोली लगायी।

प्रस्तावित बिक्री कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी, नियामकीय मंजूरी, कंपनी के कर्जदाताओं तथा जिंदल पावर की हरी झंडी तथा अन्य जरूरी अनुमति पर निर्भर है।

जेएसपीएल ने कहा कि विनिवेश जेएसपीएल के निरंतर कर्ज कम करने, भारत में स्टील कारोबार पर ध्यान देने और पर्यावरण, सामाजिक तथा कंपनी संचालन (ईएसजी) लक्ष्यों के अनुरूप कार्बन उत्सर्जन में लगभग आधे की कमी लाने के रणनीतिक उद्देश्य के अनुरूप है।

जिंदल पावर में 96.42 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पूरी तरह नकद 3,015 करोड़ रुपये में होगी। इस बिक्री में छत्तीसगढ़ में 3,400 मेगावाट का कोयला आधारित बिजली संयंत्र और अन्य गैर-प्रमुख संपत्ति शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSPL board approves sale of entire stake in Jindal Power for Rs 3,015 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे