हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन का प्रोटोटाइप तैयार कर रही है जेएलआर

By भाषा | Published: June 15, 2021 07:32 PM2021-06-15T19:32:08+5:302021-06-15T19:32:08+5:30

JLR preparing prototype of hydrogen fuel cell electric vehicle | हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन का प्रोटोटाइप तैयार कर रही है जेएलआर

हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन का प्रोटोटाइप तैयार कर रही है जेएलआर

नयी दिल्ली, 15 जून टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी नयी प्रीमियम एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर के नये प्लेटफार्म पर आधारित एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन का प्रोटोटाइप तैयार कर रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'न्यू डिफेंडर एफसीईवी' कांसेप्ट जेएलआर के 2036 तक शून्य टेल-पाइप उत्सर्जन और 2039 तक अपनी आपूर्ति श्रृंखला, उत्पादों एवं कारोबार में शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लक्ष्य का हिस्सा है। यह पिछले महीने घोषित की गयी कंपनी की 'रीइमेजिन' (नवकल्पना) रणनीति के अनुरूप है।

प्रोटोटाइप का विकास कंपनी की उन्नत इंजीनियरिंग परियोजना - प्रोजेक्ट जियस के तहत किया जा रहा है। इसमें वह अनुसंधान एवं विकास करने वाली कई इकाइयों के साथ मिल कर काम कर रही है। प्राजेक्ट जियस ब्रिटेन सरकार द्वारा समर्थित एडवांस्ड प्रोपल्शन सेंटर द्वारा आंशिक रूप से वित्तपोषित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JLR preparing prototype of hydrogen fuel cell electric vehicle

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे