जेएलआर की चालू वित्त वर्ष में भारतीय बाजार में 10 उत्पाद पेश करने की योजना

By भाषा | Updated: April 4, 2021 16:20 IST2021-04-04T16:20:34+5:302021-04-04T16:20:34+5:30

JLR plans to introduce 10 products in the Indian market in the current financial year | जेएलआर की चालू वित्त वर्ष में भारतीय बाजार में 10 उत्पाद पेश करने की योजना

जेएलआर की चालू वित्त वर्ष में भारतीय बाजार में 10 उत्पाद पेश करने की योजना

नयी दिल्ली, चार अप्रैल जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के दौरान भारतीय बाजार में दस उत्पादों को पेश करने की योजना बनाई है, जिसमें नई पीढ़ी के मॉडलों और अपडेट किए गए संस्करणों की पेशकश शामिल है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उनका लक्ष्य घरेलू लक्जरी वाहन खंड में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।

टाटा समूह के स्वामित्व वाले जेएलआर ने कहा कि उसने हाल में घरेलू बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस पेश की है।

जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम नई पीढ़ी के उत्पादों, फेसलिफ्ट, नई बॉडी स्टाइल, प्लग-इन-हाइब्रिड और नई पावर-ट्रेनों सहित वित्त वर्ष 2021-22 में दस जोरदार उत्पादों की पेशकश के साथ बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी का मानना ​​है कि भारत में लक्जरी कार खंड में वृद्धि की बड़ी गुंजाइश है।

सूरी ने कहा कि भारतीय भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने के साथ ही धन लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और इससे लक्जरी कारों की मांग भी बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में लक्जरी कार की बिक्री में वृद्धि करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JLR plans to introduce 10 products in the Indian market in the current financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे