जियो-बीपी, महिंद्रा ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहन, कम कार्बन उत्सर्जन के समाधान के लिए हाथ मिलाया

By भाषा | Updated: December 8, 2021 17:34 IST2021-12-08T17:34:41+5:302021-12-08T17:34:41+5:30

Jio-BP, Mahindra Group join hands for electric vehicle, low carbon emissions solution | जियो-बीपी, महिंद्रा ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहन, कम कार्बन उत्सर्जन के समाधान के लिए हाथ मिलाया

जियो-बीपी, महिंद्रा ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहन, कम कार्बन उत्सर्जन के समाधान के लिए हाथ मिलाया

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. और ब्रिटिश पेट्रोलियम के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए बैटरी अदला-बदली प्रौद्योगिकी विकल्पों सहित ईवी और कम कार्बन संबंधी समाधान की तलाश को महिंद्रा ग्रुप के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जियो-बीपी ने एक बयान में कहा, ‘‘ईवी उत्पादों और सेवाओं के निर्माण के अलावा, रिलायंस बीपी मोबिलिटी लि. (आरबीएमएल) और महिंद्रा ग्रुप के बीच हुआ गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन कम कार्बन और पारंपरिक ईंधन में मेल की पहचान करेगा।

बयान के मुताबिक, ‘‘समझौता ज्ञापन में तिपहिया और चारपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों, क्वाड्रिसाइकिल और ई-एससीवी (चार टन से कम के छोटे वाणिज्यिक वाहन) सहित महिंद्रा वाहनों के लिए जियो-बीपी द्वारा चार्जिंग संबंधी समाधान का मूल्यांकन भी शामिल है।"

इसमें महिंद्रा ग्रुप के खुद के बेड़े के वाहन भी शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jio-BP, Mahindra Group join hands for electric vehicle, low carbon emissions solution

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे