जयप्रकाश आर छांडेगांवकर एनएफसीएसएफ के नये अध्यक्ष
By भाषा | Updated: December 18, 2020 19:40 IST2020-12-18T19:40:43+5:302020-12-18T19:40:43+5:30

जयप्रकाश आर छांडेगांवकर एनएफसीएसएफ के नये अध्यक्ष
नई दिल्ली, 18 दिसंबर नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड (एनएफसीएसएफ) ने शुक्रवार को कहा कि जयप्रकाश आर सालुंके दांडेगांवकर को सर्वसम्मति से चीनी सहकारी समितियों के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
दांडेगांवकर, दिलीप वालसे पाटिल का स्थान लेंगे जिन्होंने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद एनएफसीएसएफ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
दांडेगांवकर मौजूदा समय में महाराष्ट्र राज्य सहकारी चीनी फैक्टरी महासंघ के अध्यक्ष हैं। वे महाराष्ट्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्ण सहकारी साखार कारखाना के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।
बयान में कहा गया है कि सहकारी चीनी क्षेत्र के वरिष्ठ उद्यमी के रूप में, डांडेगांवकर ने भारतीय चीनी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।