जय चौधरी- हिमाचल का बेटा, कभी पेड़ के नीचे करते थे पढ़ाई, अब दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में हुए शामिल
By विनीत कुमार | Updated: March 4, 2021 13:21 IST2021-03-04T13:21:45+5:302021-03-04T13:21:45+5:30
जय चौधरी ने 'हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021' में 577 स्थान की छलांग लगाई है। पिछले साल जय चौधरी की कुल दौलत में 271 फीसदी की वृद्धि हुई है। वे भारत के शीर्ष 10 अमीरों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।

जय चौधरी भारत के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल (फाइल फोटो)
साइबरसेक्योरिटी फर्म Zscaler के मालिक 62 साल के जय चौधरी ने 'हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021' में 577 स्थान की छलांग लगाई है। इसी के साथ वे न केवल भारत के 10 सबसे धनी लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं बल्कि दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में भी उनका नाम शुमार हो गया है।
ताजा आंकड़े के अनुसार जय चौधरी अब भारत के नौवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। जय चौधरी और उनके परिवार के पास Zscaler कंपनी का 45 प्रतिशत मालिकाना हक है, जिसकी कीमत अभी करीब 28 बिलियन डॉलर है।
बता दें कि कोरोना वायरस की मार ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर असर डाला है। हालांकि ये भी दिलचस्प है कि इस दौरान दुनिया के कई अरबपतियों को फायदा हुआ है। हुरुन लिस्ट के अनुसार पिछले साल जय चौधरी की कुल दौलत में 271 फीसदी की वृद्धि हुई।
कोवि़ड-19 के कारण तकनीक पर निर्भरता बढ़ी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए जूम जैसे प्लेटफॉम सहित कंटेंट प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स आदि का इस्तेमाल बढ़ा है और इसका फायदा भी जय चौधरी कंपनी को हुआ है।
हिमाचल प्रदेश से है जय चौधरी का कनेक्शन
जय चौधरी जन्म हिमाचल प्रदेश के उना जिले में पनोह नाम के गांव में 1959 में हुआ था। उनके बचपन के दिनों में तब यहां बिजली भी नहीं थी। 'द ट्रिब्यून' को बहुत पहले दिए एक इंटरव्यू में जय चौधरी ने बताया था कि कैसे उन्हें पास के गांव में हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए रोज चार किलोमीटर पैदल जाना पड़ता था। हालात ये भी थे कि उन्हें पेड़ के नीचे पढ़ाई करनी पड़ी।
जय अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। तमाम तकलीफों के बावजूद जय पढ़ाई-लिखाई में हमेशा अव्वल रहे। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन वाराणसी के बीएचयू से पूरा किया और फिर अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी से एबीएक की डिग्री हासिल की।
जय चौधरी ने 1997 में Secure IT and Cipher Trust कंपनी की शुरुआत की। वे 'एयर-2 वेब' के भी बोर्ड मेंबर हैं। साल 2018 में उन्होंने अपनी Zscaler कंपनी का आईपीओ लॉन्च किया था और इसके बाद वे तेजी से सफलता की राह पर आगे बढ़े।
करीब 6.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ जय चौधरी 2020 की फोर्ब्स की अमेरिका के 400 सबसे सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हुए। इस लिस्ट में वे 85वें स्थान पर थे। इस सूची में शामिल सात भारतीय अमेरिकियों में से एक थे।