आईटीसी ने सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के लिये 83 सार्वजनिक निजी भागीदारी की

By भाषा | Updated: August 9, 2021 19:10 IST2021-08-09T19:10:56+5:302021-08-09T19:10:56+5:30

ITC ties up 83 public private partnerships for community development programs | आईटीसी ने सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के लिये 83 सार्वजनिक निजी भागीदारी की

आईटीसी ने सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के लिये 83 सार्वजनिक निजी भागीदारी की

नयी दिल्ली, नौ अगस्त विभिन्न कारोबार से जुड़ी कंपनी आइटीसी लि. सामुदायिक विकास कार्यक्रमों को तेजी से बढ़ा रही है। उसने इस पहल के तहत कई राज्य सरकारों तथा सरकारी निकायों के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) की है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

आईटीसी लि. ने इस संदर्भ में राष्ट्रीय और वैश्विक संगठनों के साथ 24 तकनीकी गठजोड़ किये हैं। इसके अलावा, कंपनी गांव आधारित संस्थानों तथा अन्य भागीदारी के लिये 82 गैर-सरकारी संगठनों के साथ काम कर रही है।

इस बारे में आईटीसी लि. के उपाध्यक्ष और प्रमुख (सामाजिक निवेश) आशीष अंबस्ता ने कहा कि विकास संबंधी चुनौतियों को देखते हुए, आईटीसी सामाजिक विकास में तेजी लाने के लिए सहयोग की शक्ति पर भरोसा करती है।

उन्होंने कहा कि इसी के तहत कंपनी की मिशन सुनहरा कल कार्यक्रम के लिये हमने कई पक्षों के साथ भागीदारी की है।

कंपनी के बयान के अनुसार उसने 2020-21 के दौरान मिट्टी और नमी संरक्षण तथा शिक्षा के लिए विभिन्न राज्य सरकारों के साथ छह भागीदारी समझौतों पर हस्ताक्षर किये। इसके अलावा आठ राज्यों में 27 आकांक्षी जिलों में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सुधार के लिए नीति आयोग के साथ काम किया। इसमें जिसमें पांच सत्रों में 25 लाख किसान शामिल हुए।

सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के लिए साझेदारी ने आईटीसी के सामाजिक निवेश कार्यक्रम को विभिन्न परियोजनाओं के लिए सामुदायिक योगदान और बाहरी स्रोतों के माध्यम से 2020-21 में कुल 81.76 करोड़ रुपये जुटाने में मदद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ITC ties up 83 public private partnerships for community development programs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे