सरकारी स्वर्ण बांड के लिए निर्गम मूल्य 4,790 रुपये प्रति ग्राम तय
By भाषा | Updated: August 6, 2021 22:47 IST2021-08-06T22:47:07+5:302021-08-06T22:47:07+5:30

सरकारी स्वर्ण बांड के लिए निर्गम मूल्य 4,790 रुपये प्रति ग्राम तय
नयी दिल्ली, छह अगस्त सरकार ने सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना 2021-22 के ताजा चरण के लिए निर्गम मूल्य 4,790 रुपये प्रति ग्राम तय किया है।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में कहा कि सॉवरेन गोल्ड बांड योजना 2021-22 ..श्रृंखला पांच या पांचवीं किस्त नौ अगस्त को खुलकर 13 अगस्त को बंद होगी। इसके निपटान की तिथि 17 अगस्त, 2021 रहेगी।
बयान में कहा गया है कि अभिदान की अवधि के दौरान बांड का निर्गम मूल्य 4,790 रुपये प्रति ग्राम रहेगा।
सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ विचार-विमर्श में ऑनलाइन आवेदन करने वाले तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए निर्गम मूल्य 4,740 रुपये प्रति ग्राम बैठेगा।
श्रृंखला चार के लिए निर्गम मूल्य 4,807 रुपये प्रति ग्राम था। यह 12 जुलाई को खुलकर 16 जुलाई को बंद हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।