आईआरईडीए को पहली छमाही में करीब 300 करोड़ रुपये का लाभ
By भाषा | Updated: November 13, 2021 18:11 IST2021-11-13T18:11:08+5:302021-11-13T18:11:08+5:30

आईआरईडीए को पहली छमाही में करीब 300 करोड़ रुपये का लाभ
नयी दिल्ली, 13 नवंबर सरकारी स्वामित्व वाली इकाई भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में 299.90 करोड़ रुपये का अब तक का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में अपनी मातहत इकाई आईआरईडीए के अप्रैल-सितंबर 2021 के प्रदर्शन का ब्योरा पेश किया। इसके मुताबिक आईआरईडीए ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 110.27 करोड़ रुपये का कर-पश्चात लाभ अर्जित किया है।
बयान के मुताबिक, सार्वजनिक इकाई के निदेशक मंडल ने जुलाई-सितंबर 2021 की तिमाही के साथ पहली छमाही के वित्तीय नतीजों को भी स्वीकृति दे दी है। इससे पता चलता है कि ऊर्जा एजेंसी ने वित्त वर्ष की दोनों तिमाहियों को मिलाकर कुल 299.90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।
इसके एक साल पहले की पहली छमाही में आईआरईडीए ने 206.63 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
अप्रैल-सितंबर की अवधि में उसकी परिचालन आय भी बढ़कर 1,386.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1,284.94 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।