इरडा ने चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

By भाषा | Published: March 10, 2021 04:56 PM2021-03-10T16:56:10+5:302021-03-10T16:56:10+5:30

IRDA imposes fine of Rs one crore on Chola MS General Insurance | इरडा ने चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

इरडा ने चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

नयी दिल्ली, 10 मार्च बीमा नियामक इरडा ने मोटर बीमा सेवा प्रदाता (एमआईएसपी) से जुड़े दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक से चार माई, 2018 के दौरान कंपनी के कामकाज का निरीक्षण किया था। जांच में पाया गया कि प्राधिकरण के एमआईएसपी को लेकर जारी अगस्त 2017 में जारी दिशानिर्देश का उल्लंघन किया गया।

इरडा ने अपने आदेश में कहा कि इस संदर्भ में चोला एमएस को अक्टूबर 2020 में कारण बताओ नोटिस दिया गया। उसके बाद कंपनी के पक्ष को सुना गया।

नियामक ने कहा कि बीमा कंपनी ने एमआईएसपी या अन्य संबंधित कंपनी को सीधे या परोक्ष रूप से किये जाने वाले भुगतान के संदर्भ में दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया।

आदेश के अनुसार बीमा कंपनी ने विज्ञापन और पेशेवर शुल्क के रूप में एमआईएसपी, वाहन डीलर और मनोनीत व्यक्तियों को भुगतान किया।

इरडा ने कहा,‘‘जांच में पाया गया कि बीमा कंपनी ने अपने विज्ञापन को प्रदर्शित करने के लिये टीवीएस, ए एम मोटर्स, इंडस, ईआरएएम और निप्पन को दो नवंबर, 2017 से 31 दिसंबर, 2019 के दौरान पैसे दिये। यह एमआईएसपी दिशानिर्देशों का उल्लंघन था।’’

नियामक ने आदेश में कहा, ‘‘नियमों का उल्लंघन दो साल से अधिक समय तक किया गया। इसीलिए प्राधिकरण ने बीमा कानून, 1938 के तहत शक्तियों का उपयोग करते हुए एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।’’

हालांकि इरडा ने कहा कि यह दिशानिर्देश नवंबर 2017 में आया, अत: इससे पहले इन इकाइयों को किये गये भुगतान पर कोई आपत्ति नहीं है।

एमआईएपी दिशानिर्देश के तहत प्राधिकरण ने एमआईएसपी के लिये अधिक वितरण शुल्क का निर्धारण किया है। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि न तो बीमा कंपनी एमआईएसपी को सीधे या परोक्ष रूप से विज्ञापन खर्च समेत अन्य भुगतान करेगी और न ही एमआईएसपी बीमा कंपनी से इस प्रकार की कोई राशि लेगा।

इरडा ने आदेश प्राप्ति की तारीख से 45 दिन के अंदर शेयरधारकों के खाते से जुर्माना राशि देने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IRDA imposes fine of Rs one crore on Chola MS General Insurance

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे