इप्का लैब का शुद्ध लाभ छह फीसदी गिरकर 250 करोड़ रुपये रहा
By भाषा | Updated: November 13, 2021 16:20 IST2021-11-13T16:20:32+5:302021-11-13T16:20:32+5:30

इप्का लैब का शुद्ध लाभ छह फीसदी गिरकर 250 करोड़ रुपये रहा
नयी दिल्ली, 13 नवंबर औषधि निर्माता इप्का लेबोरेटरीज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 6.30 फीसदी घटकर 250.23 करोड़ रुपये पर आ गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि पिछले वर्ष की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 267.07 करोड़ रुपये था।
इप्का को जुलाई-सितंबर 2021 की तिमाही में परिचालन से 1,544.43 करोड़ रुपये का राजस्व मिला जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,361.10 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर आठ रुपये का लाभांश देने का भी फैसला किया है।
इसके अलावा कंपनी के "निदेशक मंडल ने दो रुपये के अंकित मूल्य वाले हरेक शेयर को एक रुपये अंकित मूल्य वाले दो शेयरों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।" इस प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी के लिए 16 दिसंबर को बुलाई गई असाधारण आम सभा में रखा जाएगा।
इप्का ने कहा कि कंपनी के शेयरों की तरलता बढ़ाने और छोटे निवेशकों के लिए भी इसे किफायती बनाने के मकसद से शेयर विभाजन का फैसला लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।