आईओसी ने सरकार को 2,424 करोड़ रुपये का लाभांश किस्त दिया
By भाषा | Updated: November 25, 2021 22:09 IST2021-11-25T22:09:03+5:302021-11-25T22:09:03+5:30

आईओसी ने सरकार को 2,424 करोड़ रुपये का लाभांश किस्त दिया
नयी दिल्ली, 25 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सरकार को लाभांश किस्त के रूप में 2,424 करोड़ रुपये दिए हैं।
निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडे ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पांडे ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सरकार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से लाभांश किस्त के रूप में 2,424 करोड़ रुपये मिले हैं।’’
सरकार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सार्वजनिक उपक्रमों से लाभांश के रूप में अब तक 20,222.40 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।