निेवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड से फरवरी में 4,534 करोड़ रुपये निकाले

By भाषा | Updated: March 9, 2021 23:01 IST2021-03-09T23:01:21+5:302021-03-09T23:01:21+5:30

Investors withdraw Rs 4,534 crore from equity mutual funds in February | निेवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड से फरवरी में 4,534 करोड़ रुपये निकाले

निेवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड से फरवरी में 4,534 करोड़ रुपये निकाले

नयी दिल्ली, नौ मार्च इक्विटी म्यूचुअल फंड से निकासी का सिलसिला फरवरी में लगातार आठवें महीने जारी रहा। फरवरी में निवेशकों की मुनाफावसूली से इक्विटी म्यूचुअल फंड से 4,534 करोड़ रुपये की निकासी हुई।

हालांकि, निवेशकों ने पिछले महीने ऋण या बांड म्यूचुअल फंड में 1,735 करोड़ रुपये डाले। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

समीक्षाधीन अवधि में कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग से शुद्ध रूप से 1,843 करोड़ रुपये की निकासी हुई। जनवरी में निवेशकों ने म्यूचुअल फंड उद्योग से 35,586 करोड़ रुपये निकाले थे।

आंकड़ों के अनुसार फरवरी में इक्विटी से और इक्विटी से जुड़ी ओपन-एंडेड योजनाओं से 4,534 करोड़ रुपये निकाले गए। जनवरी में निवेशकों ने इन योजनाओं से 9,253 करोड़ रुपये निकाले थे।

फंड्स इंडिया के प्रमुख (शोध) अरुण कुमार ने कहा, ‘‘मुनाफावसूली का सिलसिला जारी रहने से इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध प्रवाह कमजोर रहा।’’

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘फरवरी में बाजार अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। ऐसे में यह निवेशकों के लिए मुनाफा काटने का अच्छा अवसर था। इसके अलावा अधिक मूल्यांकन की वजह से निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव भी किया।’’

दिसंबर में इक्विटी योजनाओं से 10,147 करोड़ रुपये, नवंबर में 12,917 करोड़ रुपये, अक्टूबर में 2,725 करोड़ रुपये, सितंबर में 734 करोड़ रुपये, अगस्त में 4,000 करोड़ रुपये और जुलाई में 2,480 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investors withdraw Rs 4,534 crore from equity mutual funds in February

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे