बाजार में गिरावट से निवेशकों की 3.7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

By भाषा | Published: February 22, 2021 07:25 PM2021-02-22T19:25:06+5:302021-02-22T19:25:06+5:30

Investors dip capital to Rs 3.7 lakh crore due to market collapse | बाजार में गिरावट से निवेशकों की 3.7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

बाजार में गिरावट से निवेशकों की 3.7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

नयी दिल्ली, 22 फरवरी बीएसई सेंसेक्स में जोरदार गिरावट से सोमवार को निवेशकों की 3.7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। सेंसेक्स में पिछले दो माह में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है।

कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,71,883.82 करोड़ रुपये घटकर 2,00,26,498.14 करोड़ रुपये रह गया। 19 फरवरी को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,03,98,381.96 करोड़ रुपये था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 1,145 अंक या 2.25 प्रतिशत टूटकर 49,744.32 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 306.05 अंक या 2.04 प्रतिशत के नुकसान से 14,675.70 अंक पर आ गया।

कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के तकनीकी शोध प्रमुख अशीष विश्वास ने कहा, ‘‘बाजार निफ्टी 50 सूचकांक को 14,750 अंक से ऊपर बनाये नहीं रख सका। बहरहाल तकनीकी कारक बताते हैं कि आने वाले दिनों में बाजार में शेयर मूल्यों में और गिरावट रह सकती है।’’

विश्वास ने कहा कि बाजार की स्थिति में आने वाले तकनीकी सुधार यानी ऊंचाई से नीचे की तरफ बनने वाले प्रवाह को 14,500 से लेकर 14,300 के बीच समर्थन मिल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investors dip capital to Rs 3.7 lakh crore due to market collapse

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे