लखनऊ में 250 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी इन्वेस्टर्स क्लिनिक

By भाषा | Updated: July 23, 2021 19:09 IST2021-07-23T19:09:44+5:302021-07-23T19:09:44+5:30

Investors Clinic to hire 250 employees in Lucknow | लखनऊ में 250 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी इन्वेस्टर्स क्लिनिक

लखनऊ में 250 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी इन्वेस्टर्स क्लिनिक

नयी दिल्ली 23 जुलाई रियल एस्टेट कंपनी इन्वेस्टर्स क्लिनिक ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी विस्तार योजना के तहत लखनऊ में आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों के विपणन कार्य के लिए 250 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी।

उत्तर प्रदेश के नॉएडा में प्रमुख तौर पर कारोबार करने वाली इन्वेस्टर्स क्लिनिक ने लखनऊ में हाल में अपना पहला कार्यालय खोला है। उसने रियल्टी फर्म मिगसन की व्यावसायिक संपत्तियों को बेचने के लिए 65 कर्मचारियों को काम पर रखा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी पहले ही लखनऊ में शहीद पथ पर मिगसन-जनपथ की नयी वाणिज्यिक परियोजना के लिए 250 करोड़ रुपये की इन्वेंट्री बेच चुकी है।’

कंपनी ने बताया कि उसने निर्माणकर्त्ता की तरफ से इस परियोजना में करीब 2.5 लाख वर्ग फुट जमीन बेचीं है।

इन्वेस्टर्स क्लिनिक के संस्थापक हनी कटियाल ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी के कारण लगभग हर क्षेत्र चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा हैं। पहले लॉकडाउन के दौरान अचल संपत्ति का राजस्व भी थोड़े समय के लिए नीचे चला गया। हम कोरोना की पहली लहर में मजबूत होकर उभरे और दूसरी लहर का भी सामना किया।’

उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है क्योंकि इस साल की दूसरी छमाही के दौरान मांग बढ़ने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investors Clinic to hire 250 employees in Lucknow

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे