शेयर बाजार की चार दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 6.44 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
By भाषा | Updated: May 10, 2021 20:52 IST2021-05-10T20:52:40+5:302021-05-10T20:52:40+5:30

शेयर बाजार की चार दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 6.44 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
नयी दिल्ली, 10 मई शेयर बाजारों में पिछले लगातार चार कार्यदिवस में आई तेजी से निवेशकों की संपत्ति 6,44,760.45 करोड़ रुपये बढ़ गई।
पिछले चार कारोबारी सत्रों में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,248.90 अंक यानी 2.58 प्रतिशत बढ़ गया। सोमवार को सेंसेक्स में 295.94 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह 49,502.41 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान, पांच मई के बाद से चार कारोबारी सत्र में बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,44,760.45 करोड़ रुपये बढ़कर 2 करोड़ 13 लाख 28 हजार 685 करोड़ 05 लाख रुपये पर पहुंच गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार से अनुकूल संकेत मिल रहे हैं, कंपनियों के मार्च तिमाही के परिणाम अनुकूल टिप्पणियों के साथ ठीक ठाक स्तर पर रहे, वहीं रिजर्व बैंक ने कारोबार वृद्धि के लिये तरलता समर्थन की घोषणा की है। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन इस बार नहीं लगा है ऐसे में निवेशकों ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की चिंता को पीछे रखा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।