निवेश विश्वास से आता है, जो शिवराज सिंह चौहान की मध्य प्रदेश सरकार में कभी नहीं रहा है : कमलनाथ

By भाषा | Updated: July 25, 2021 19:57 IST2021-07-25T19:57:26+5:302021-07-25T19:57:26+5:30

Investment comes from trust, which has never been there in Shivraj Singh Chouhan's Madhya Pradesh government: Kamal Nath | निवेश विश्वास से आता है, जो शिवराज सिंह चौहान की मध्य प्रदेश सरकार में कभी नहीं रहा है : कमलनाथ

निवेश विश्वास से आता है, जो शिवराज सिंह चौहान की मध्य प्रदेश सरकार में कभी नहीं रहा है : कमलनाथ

भोपाल, 28 जुलाई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उद्योगपतियों से मध्य प्रदेश में निवेश कर लाभ कमाने का आह्वान करने के एक दिन बाद रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि निवेश सिर्फ विश्वास से आता है, जो भाजपा नीत शिवराज सिंह चौहान की सरकार में कभी नहीं रहा है।

कमलनाथ ने चौहान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘‘शिवराज जी यह सही है कि मध्यप्रदेश देश का दिल है लेकिन यह सच भी जान ले कि निवेश सिर्फ विश्वास से आता है जो आपकी सरकार में कभी नहीं रहा है, क्योंकि आपकी सरकार में देश में प्रदेश की पहचान सदैव माफियाओं, मिलावट खोरों, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं महिला अपराध में देश में शीर्ष वाले प्रदेश की रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिये प्रदेश में लाखों-करोड़ों खर्च कर कई निवेशक सम्मेलन के आयोजन करने व निवेश के बड़े-बड़े दावे करने के बावजूद प्रदेश की स्थिति आज निवेश को लेकर सभी जानते हैं।’’

17 दिसंबर 2018 से 23 मार्च 2020 तक करीब 15 महीने की अपनी तत्कालीन सरकार की ओर इशारा करते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘‘हमने अपनी 15 माह की सरकार में इसी पहचान को बदलने का काम किया, विश्वास का माहौल बनाने का काम किया। लेकिन यह भाजपा को सहन नहीं हुआ और सौदेबाजी व बोली से हमारी सरकार गिरा दी गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज फिर आपकी (चौहान की) सरकार प्रदेश में आते ही प्रदेश वापस उसी स्थिति में पहुँच चुका है।’’

इससे एक दिन पहले शनिवार को मुख्यमंत्री चौहान अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘होरोसिस इंडिया मीटिंग 2021’ के प्रधान सत्र में शामिल हुए। यह सत्र ‘मध्यप्रदेश-भारत का उभरता हुआ आर्थिक शेर’ विषय पर आयोजित किया गया था।

इसमें चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास के पर्यावरण, सामाजिक जिम्मेदारी तथा सुशासन के पैमाने पर खरा उतरता है। यहाँ स्वच्छ पर्यावरण है, कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत अच्छा कार्य हो रहा है तथा सुशासन के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश भारत का दिल है तथा हम दिलवाले हैं। उद्योग स्थापना की दृष्टि से मध्यप्रदेश की लोकेशन सबसे अच्छी है तथा हम प्रदेशवासी सबसे प्यार करते हैं। यहाँ जो भी आता है मध्यप्रदेश का होकर रह जाता है।

चौहान ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में निवेश के लिए सभी सुविधाएँ एवं अनुकूल वातावरण है। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ (कारोबार की आसानी) में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। आइये मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए, खुद भी लाभ कमाइये तथा मध्यप्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कीजिए। यह मेरा आपसे आग्रह भी है और आव्हान भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investment comes from trust, which has never been there in Shivraj Singh Chouhan's Madhya Pradesh government: Kamal Nath

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे