इंटरपोल जल्द नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस कर सकता है जारी 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 22, 2018 11:03 PM2018-06-22T23:03:29+5:302018-06-22T23:03:29+5:30

सरकार में मौजूद सूत्रों ने कहा कि नीरव मोदी के कई पासपोर्ट के मुद्दे पर आज विदेश मंत्रालय , सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों की बैठक में चर्चा हुयी। 

Interpol may soon issue red corner notice against nirav Modi | इंटरपोल जल्द नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस कर सकता है जारी 

इंटरपोल जल्द नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस कर सकता है जारी 

नई दिल्ली, 22 जूनः इंटरपोल भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी में है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय एजेंसी दो अरब डॉलर के घोटाले की जांच कर रही सीबीआई द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों से संतुष्ट है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इंटरपोल को जो दस्तावेज उपलब्ध कराये हैं उनमें मुंबई की एक विशेष अदालत द्वारा जारी गैरजमानती वारंट और इस मामले में दायर आरोपपत्रों की जानकारी सहित अन्य शामिल हैं। 
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग एजेंसी दस्तावेजों से संतुष्ट है और अब वह सीबीआई के आग्रह को आगे बढाने वाली है। प्रक्रिया अग्रिम चरण में है और रेड कॉर्नर नोटिस अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी हो सकता है , बशर्ते अंतिम समय में कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा जाए , हालांकि इसकी संभावना बहुत कम हैं। 

सरकार में मौजूद सूत्रों ने कहा कि नीरव मोदी के कई पासपोर्ट के मुद्दे पर आज विदेश मंत्रालय , सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों की बैठक में चर्चा हुयी। 

विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव स्तरीय अधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में सीबीआई से निरस्त पासपोर्टों के बावजूद नीरव के कई देशों में यात्रा करने के मुद्दे पर इनपुट मांगे गये। सीबीआई ने 15 फरवरी को इंटरपोल के जरिये जारी डिफ्यूजन नोटिस के माध्यम से नीरव मोदी के आवागमन का पता करने का प्रयास किया लेकिन उसे सीमित जानकारी ही मिल पायी क्योंकि केवल ब्रिटेन ने सीबीआई के आग्रह पर जानकारी दी। 

आपको बता दें, सीबीआई ने 31 जनवरी को नीरव मोदी के खिलाफ और 15 फरवरी को मेहुल चौकसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जनवरी में सीबीआई द्वारा केस दर्ज करने से पहले ही देश छोड़कर जा चुके थे। बताया गया है कि लोन देने से पहले कंपनियों को एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोविंग फॉर्म भरना होता है जोकि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को दिए गए लोन के लिए नहीं भरे गए थे।
(खबर इनपुट-भाषा)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Interpol may soon issue red corner notice against nirav Modi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे