इंटरनेट बंद होने से कुछ वेबसाइट, ऐप की सेवाएं बाधित हुईं

By भाषा | Published: June 17, 2021 02:51 PM2021-06-17T14:51:10+5:302021-06-17T14:51:10+5:30

Internet shutdown disrupted services of some websites, apps | इंटरनेट बंद होने से कुछ वेबसाइट, ऐप की सेवाएं बाधित हुईं

इंटरनेट बंद होने से कुछ वेबसाइट, ऐप की सेवाएं बाधित हुईं

हांगकांग, 17 जून (एपी) दुनिया भर में गुरुवार को इंटरनेट बंद होने से कुछ समय के लिए दर्जनों वित्तीय संस्थानों, एयरलाइंस और अन्य कंपनियों की वेबसाइटों और ऐप तक पहुंच बाधित हो गई।

हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज ने गुरुवार दोपहर में ट्विटर किया कि उसकी वेबसाइट तकनीकी मुद्दों का सामना कर रही है और गड़बड़ी का पता लगाया जा रहा है। एक्सचेंज ने इसके 17 मिनट बाद एक दूसरे ट्वीट में कहा कि उसकी वेबसाइट सामान्य हो गई हैं।

थाउजंडआइज, डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम और फिंग डॉट कॉम सहित कई इंटरनेट निगरानी वेबसाइटों ने दर्जनों व्यवधान दिखाए, जिनमें अमेरिका स्थित एयरलाइंस भी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने बैंकिंग, फ्लाइट बुकिंग और डाक सेवाओं तक पहुंच में बाधा की सूचना दी।

डाक सेवा ऑस्ट्रेलिया पोस्ट ने ट्विटर पर कहा कि एक ‘‘बाहरी बाधा’’ ने उसकी कई सेवाओं को प्रभावित किया।

अब अधिकांश सेवाएं वापस बहाल हो गई हैं, लेकिन निगरानी और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Internet shutdown disrupted services of some websites, apps

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे