सरकारी, कंपनी बांड बाजारों के एकीकरण से साझा ढांचागत सुविधाओं का बेहतर उपयोग होगा: सेबी चेयरमैन

By भाषा | Updated: February 24, 2021 22:53 IST2021-02-24T22:53:19+5:302021-02-24T22:53:19+5:30

Integration of government, corporate bond markets will lead to better use of shared infrastructure facilities: SEBI chairman | सरकारी, कंपनी बांड बाजारों के एकीकरण से साझा ढांचागत सुविधाओं का बेहतर उपयोग होगा: सेबी चेयरमैन

सरकारी, कंपनी बांड बाजारों के एकीकरण से साझा ढांचागत सुविधाओं का बेहतर उपयोग होगा: सेबी चेयरमैन

नयी दिल्ली, 24 फरवरी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा है कि सरकारी बांड और कंपनी बांड बाजारों के एकीकरण से इन प्रतिभूतियों का कारोबार एक ही मंच पर हो सकेगा। इससे कारोबार और समाशोधन समेत अन्य चीजों के लिये साझा ढांचागत सुविधाओं का बेहतर उपयोग हो सकेगा।

त्यागी ने क्रिसिल के छठे बांड बाजार सेमिनार में कहा, ‘‘सरकारी बांड और कंपनियों के बांड बाजार का एकीकरण एक विचार है, जिसे अमल में लाने का समय आ गया है।’’

उन्होंने कहा कि इससे सरकारी प्रतिभूतियों और कंपनी बांड के बीच कीमत के बारे में सुचारू रूप से सूचना प्रेषित हो सकेगी।

इस प्रस्ताव से पैमाने की मितव्ययिता के साथ सरकारी प्रतिभूतियों और कंपनी बांड के लिये नकदी की स्थिति बेहतर होगी। साथ ही खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Integration of government, corporate bond markets will lead to better use of shared infrastructure facilities: SEBI chairman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे