आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज आईपीओ से 500 करोड़ रुपये जुटाएगी
By भाषा | Updated: December 6, 2021 15:49 IST2021-12-06T15:49:47+5:302021-12-06T15:49:47+5:30

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज आईपीओ से 500 करोड़ रुपये जुटाएगी
नयी दिल्ली, छह दिसंबर आइनॉक्स विंड की इकाई आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लि. के निदेशक मंडल ने कंपनी को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। आइनॉक्स विंड ने सोमवार को बीएसई को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।
कंपनी ने कहा, ‘‘आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लि. (पुराना नाम आइनॉक्स विंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लि.) के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में नए शेयर जारी कर 500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।