सेंसेक्स 160.48 अंक की तेजी के साथ 38,896.71 पर बंद हुआ

By भाषा | Published: July 15, 2019 06:30 PM2019-07-15T18:30:24+5:302019-07-15T18:30:24+5:30

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 160.48 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,896.71 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,023.97 तथा नीचे में 38,696.60 अंक तक गया।

Infosys lifts Sensex 160 pts, Nifty fails to hold 11,600 | सेंसेक्स 160.48 अंक की तेजी के साथ 38,896.71 पर बंद हुआ

इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 17,636.08 करोड़ रुपये बढ़कर 3,34,777.08 करोड़ रुपये रुपये पर पहुंच गया।

Highlightsनेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.85 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,588.35 अंक पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान सूचकांक 11,618.40 - 11,532.30 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इन्फोसिस का शेयर रहा।

शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस में अच्छी तेजी तथा वृहत आर्थिक परिदृश्य को लेकर अच्छे संकेतों से स्थानीय बाजारों में सोमवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 160 अंक लाभ के साथ बंद हुआ।

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 160.48 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,896.71 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,023.97 तथा नीचे में 38,696.60 अंक तक गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.85 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,588.35 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सूचकांक 11,618.40 - 11,532.30 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इन्फोसिस का शेयर रहा। शुक्रवार शाम को घोषित कंपनी का वित्तीय परिणाम बेहतर रहने से यह शेयर 7.20 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।

इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 17,636.08 करोड़ रुपये बढ़कर 3,34,777.08 करोड़ रुपये रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का लाभ जून तिमाही में 5.3 प्रतिशत बढ़ा जो उम्मीद से बेहतर है। साथ ही उसने चालू वित्त वर्ष के लिये आय की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाया है।

प्रतिद्वंद्वी कंपनी टीसीएस का शेयर भी 1.77 प्रतिशत जबकि टेक महिंद्रा 1.73 मजबूत हुए। वहीं एचसीएल टेक में 0.24 प्रतिशत की तेजी आयी। इन्फोसिस और टीसीएस में लाभ की अगुवाई में बीएसई आईटी सूचकांक 3.53 प्रतिशत मजबूत होकर 15,634.83 अंक पर पहुंच गया।

कारोबारियों के अनुसार इन्फोसिस में तेजी के अलावा थोक मुद्रास्फीति में गिरावट का भी बाजार पर अच्छा प्रभाव पड़ा। जून में थोक महंगाई दर घटकर 2.02 प्रतिशत पर आ गयी जो 23 महीने का न्यूनतम स्तर है। सैंकटम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य वित्त अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा, ‘‘इन्फोसिस के वित्तीय परिणाम अच्छा रहने तथा कुछ औषधि और धातु कंपनियों के साथ प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में निफ्टी में तेजी आयी। कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजे आने से यह साफ है कि चीजें उतनी बुरी नहीं है जितना बाजार उम्मीद कर रहा था।

सकारत्मक वैश्विक सकंतकों के साथ बाजार को कुछ स्थिरता मिली।’’ लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में सन फार्मा, टेक महिंद्रा, मारुति, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी रहे। इनमें 3.61 प्रतिशत तक की तेजी आयी।

वहीं दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, आईटीसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, एसबीआई तथा हीरो मोटो कार्प में 2.28 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। संकट में फंसी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन (डीएचएफएल) का शेयर 29.15 प्रतिशत नीचे आ गया।

कंपनी को 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 2,224 करोड़़ रुपये के नुकसान की खबर से शेयर टूटा। इसके अलावा इलाहबाद बैंक में 7.74 प्रतिशत की गिरावट आयी। बैंक के साथ दिवालिया भूषण पावर एंड स्टील लि. द्वारा 1,775 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट के बाद शेयर नीचे आया।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गयी। 

Web Title: Infosys lifts Sensex 160 pts, Nifty fails to hold 11,600

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे