इंफोसिस ने स्वतंत्र निदेशक पर लगाया जुर्माना, पत्नी के पोर्टफोलियो प्रबंधक ने की थी लापरवाही

By भाषा | Published: August 15, 2020 05:45 AM2020-08-15T05:45:45+5:302020-08-15T05:46:01+5:30

इंफोसिस ने शेयर बाजार को बताया कि बेला पारिख की पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा ने बॉबी पारिख के संज्ञान के बिना और पूर्व-मंजूरी प्राप्त किये बगैर खुली ट्रेडिंग विंडो अवधि के दौरान 2,754 शेयर खरीदे थे।

Infosys fined independent director, wife's portfolio manager was negligent | इंफोसिस ने स्वतंत्र निदेशक पर लगाया जुर्माना, पत्नी के पोर्टफोलियो प्रबंधक ने की थी लापरवाही

फाइल फोटो

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी के स्वतंत्र निदेशक बॉबी पारिख की पत्नी बेला पारिख की पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा ने शेयर खरीद-फरोख्त का एक लापरवाही भरा एक सौदा किया है। इसे लेकर कंपनी ने बॉबी पारिख पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 

इंफोसिस ने शेयर बाजार को बताया कि बेला पारिख की पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा ने बॉबी पारिख के संज्ञान के बिना और पूर्व-मंजूरी प्राप्त किये बगैर खुली ट्रेडिंग विंडो अवधि के दौरान 2,754 शेयर खरीदे थे। बॉबी पारिख उस खाते के संयुक्त धारक हैं। कंपनी ने कहा, ‘‘बॉबी पारिख ने यह पुष्टि की है कि उनके पास किसी प्रकार की अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील जानकारी (यूपीएसआई) नहीं थी। 

कंपनी की लेखा परीक्षा समिति को इस मामले की सूचना दी गयी थी।’’ कंपनी ने कहा कि बॉबी पारिख की पुष्टि के आधार पर ऑडिट कमेटी ने निष्कर्ष निकाला है कि यह कंपनी की भेदिया कारोबार नीति या नियामक सेबी के भेदिया कारोबार रोधी नियमन का उल्लंघन करने के इरादे के बिना अनजाने में किया गया सौदा था।"

हालांकि, ऑडिट समिति ने निर्धारित किया है कि कंपनी की नीति और सेबी के विनियमों का उल्लंघन हुआ है और इसलिये बॉबी पारिख के ऊपर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह राशि निवशेक सुरक्षा शिक्षा कोष में जमा करायीजाएगी। 

Web Title: Infosys fined independent director, wife's portfolio manager was negligent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे