भारत की वृद्धि दर 11 प्रतिशत रहेगी, कोविड संक्रमण से बढ़ सकते हैं आर्थिक सुधार के लिए जोखिम: एडीबी

By भाषा | Updated: April 28, 2021 10:48 IST2021-04-28T10:48:18+5:302021-04-28T10:48:18+5:30

India's growth rate to be 11 percent; Kovid infection may increase risk for economic recovery: ADB | भारत की वृद्धि दर 11 प्रतिशत रहेगी, कोविड संक्रमण से बढ़ सकते हैं आर्थिक सुधार के लिए जोखिम: एडीबी

भारत की वृद्धि दर 11 प्रतिशत रहेगी, कोविड संक्रमण से बढ़ सकते हैं आर्थिक सुधार के लिए जोखिम: एडीबी

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 11 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, लेकिन साथ ही आगाह किया कि देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से आर्थिक सुधार के लिए जोखिम पैदा हो सकते हैं।

एडीबी ने बुधवार को जारी अपने एशियाई विकास परिदृश्य (एडीओ) 2021 में कहा, ‘‘व्यापक वैक्सीन अभियान के बीच 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के 11 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।’’

एडीबी ने हालांकि कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में आर्थिक सुधार की गति जोखिम में पड़ सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इसके अगले साल भारत की जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत रह सकती है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि दक्षिण एशिया का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 9.5 प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है, जबकि पिछले साल इसमें छह प्रतिशत की गिरावट हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's growth rate to be 11 percent; Kovid infection may increase risk for economic recovery: ADB

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे