भारत का निर्यात तेजी से पुनरूद्धार की ओर: टीपीसीआई
By भाषा | Updated: February 2, 2021 20:15 IST2021-02-02T20:15:19+5:302021-02-02T20:15:19+5:30

भारत का निर्यात तेजी से पुनरूद्धार की ओर: टीपीसीआई
नयी दिल्ली, दो फरवरी भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि जनवरी में निर्यात में 5.4 प्रतिशत वृद्धि का आंकड़ा यह बताता है कि व्यापार में तेजी से पुनरूद्धार हो रहा है।
टीपीसीआई के संस्थापक मोहित सिंगला ने कहा कि निर्यात में दिसंबर 2020 में सकारात्मक वृद्धि हुई है और यह बताता है कि चुनौतियों के बावजूद भारतीय उत्पाद वैश्विक मांग बनाये हुए हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘आंकड़ों से पता चलता है कि वैश्विक व्यापार तेजी से पटरी पर आ रहा है और महामारी के कारण जो बाधाएं हैं, वो धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं।’’
सिंगला ने कहा कि आयात में भी तेजी आयी है, यह घरेलू बाजार में मांग के पुनरूद्धार को बताता है।
वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़े के अनुसार देश का निर्यात जनवरी 2021 में सालाना आधार पर 5.37 प्रतिशत बढ़कर 27.24 अरब डॉलर रहा। मुख्य रूप से औषधि और इंजीनियरिंग क्षेत्र में अच्छी वृद्धि से निर्यात बढ़ा है। आलोच्य महीने में आयात भी 2 प्रतिशत बढ़कर 42 अरब डॉलर रहा। इससे व्यापार घाटा 14.75 अरब डॉलर रहा।
इस बारे में भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ (फियो) के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने कहा, कि मासिक निर्यात बढ़ा है। लगभग सभी प्रमुख निर्यात श्रेणी के उत्पादों में अच्छी वृद्धि हुई है। यह पुनरूद्धार का संकेत है।
उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में इसमें और सुधार की उम्मीद है।
हालांकि सर्राफ ने सरकार से निर्यात उत्पादों और शुल्कों और करों से छूट (आरओडीटीईपी) दरों को जल्दी अधिसूचित करने का आग्रह किया। इससे व्यापार और उद्योग के दिमाग से अनिश्चितता दूर होगी और व्यापार को गति मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।